Sunday 27 July 2014

Bhagwant maan's peom on acche din

Sangrur MP Bhagwant Mann


bhagwant mannis once again making his voice heard in the Lok Sabha, this time he delight with a kavita (poem) written on Prime Minister Narendra Modi’s slogan ‘ache din’ (good days). The Aam Aadmi Party member even brought a smile to the face of BJP’s Arun Jaitley. Bhagwant Mann makes mention of a number of recent issues and announcements to ridicule Modi’s slogan of ‘the good days are here’. Amongst these where the rising prices of oil and sugar, as well as the Indian’s stuck in Iraq. Bhagwant Mann mentions certain politicians by name and makes his points in a funny yet appropriate manner, which even left the Lok Sabha speak and other MP’s smiling.

पहले किराया बढ़ाया रेल का
फिर नंबर आया तेल का
खुद ही दस साल करते रहे नुक्ताचीनी
आते ही महंगी कर दी चीनी
हर कोई सपने दिखाकर आम आदमी को ठग रहा है
आम आदमी को अब डर चीन से नहीं, चीनी से लग रहा है

दुनिया मून पर, सरकार हनीमून पर
पूछ रहे पूरे देश के चायवाले हैं
महंगाई की वजह से खाली चाय के प्याले हैं
लोगों को तो बस दो वक्त की रोटी के लाले हैं
सरकार जी बता दीजिए, अच्छे दिन कब आने वाले हैं?

हमारे देश के लोग बहुत हिम्मतवाले हैं
जिन्होंने इस महंगाई के दौर में भी बच्चे पाले हैं
लूटने वाले ज्यादा, बस गिनती के रखवाले हैं
प्लीज सरकार जी बता दीजिए, अच्छे दिन कब आने वाले हैं?
मेरे सपने में कल रात बुलेट ट्रेन आई
मैंने कहा जी बधाई हो बधाई
सुना है तुम मेरे देश आ रही हो
देश में तरक्की की स्पीड बढ़ा रही हो
बुलेट ट्रेन बोली मेरा शिकवा किसी गाय या भैंस से नहीं
मैं बिजली से चलती हूं, गोबर गैस से नहीं
प्रधानमंत्री के भाषण लोगों को खूब जंचे हैं
विदेशों से काला धन वापस आने में 50 दिन बचे हैं
हम तो आम आदमी पार्टी वाले हैं
हमने तो हर सरकार से डंडे खा ले हैं
हमने तो सड़कों और पार्लियामेंट में ये पूछने के लिए मोर्चे संभाले हैं
कि बताइए, अच्छे दिन कब आने वाले हैं

1 comment: